टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। असल में टीम इंडिया को बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी की तिकड़ी ने हराया। वर्ल्ड कप के दौरान भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की ये पहली जीत है।
मालूम हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। जहां कप्तान विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक लगाते हुए 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। भारत के 151 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रनों की साझेदारी निभाई। मोहम्मद रिजवान 55 गेंदों में 79 और बाबर आजम 52 गेंदों 68 रन बनाकर नाबाद रहे।
सुपर 12 के ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 2 अंक हो गए हैं। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ है। इस मैच में भारत की तरफ से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
भुवनेश्वर कुमार- टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर दांव लगाया। उम्मीद थी कि वे अपनी स्विंग से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए परेशानी खड़ी करेंगे, लेकिन उनका ये दांव काम नहीं आया। अब न्यूजीलैंड के विरुद्ध आगामी मैच से भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है।
हार्दिक पांड्या- टीम इंडिया के पास अगर एक अतिरिक्त गेंदबाज होता तो उनकी मैच में वापसी की संभावनाएं कहीं ज्यादा बढ़ जाती। लेकिन टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हार्दिक पांड्या फिलहाल गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस ऑलराउंडर की जगह ऐसा विकल्प खोज सकती है जो गेंदबाजी के अलावा तेज-तर्रार बल्लेबाजी भी कर सके। शार्दूल ठाकुर हार्दिक की जगह ले सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती- भले ही वरुण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री गेंदबाज हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन एकदम फीका रहा। वहीं दूसरी तरफ 4 साल बाद टी-20 टीम में शामिल किए गए अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ बाहर रखना भारत के पक्ष में नहीं रहा। इस स्थिति में अब विराट कोहली कीवी टीम के विरुद्ध युवा स्पिन गेंदबाजों की जगह अश्विन के अनुभव को तरजीह दे सकते हैं।