Search
Close this search box.

IND vs SL: आते ही सूर्यकुमार ने किया बड़ा धमाका, रनों के मामले में शाहिद अफरीदी को पछाड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL: आते ही सूर्यकुमार ने किया बड़ा धमाका, रनों के मामले में शाहिद अफरीदी को पछाड़ा
IND vs SL: आते ही सूर्यकुमार ने किया बड़ा धमाका, रनों के मामले में शाहिद अफरीदी को पछाड़ा

श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी20 में 207 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। ईशान किशन 2, शुभमन गिल 5, राहुल त्रिपाठी 5 और हार्दिक पांड्या 12 रन बनाकर आउट हुए। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बैटिंग के लिए आए।

जैसे ही सूर्या दूसरा रन दौड़ा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पछाड़ दिया। अफरीदी के खाते में 99 मैचों में 1416 रन हैं। जबकि सूर्यकुमार 44 टी20 मुकाबलों में 1417 रन बनाकर अफरीदी से आगे हो गए हैं। उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं।

विराट कोहली के नाम टी20I में सबसे ज्यादा रन

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारतीय टीम के विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 115 मैचों में 4008 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा का नाम आता है, जो 3853 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 3531 रनों के तीसरे और 3355 रन बनाने वाले पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं। 3181 रनों के साथ आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग पांचवें पायदान पर रहे।

श्रीलंका ने बनाए 20 ओवर में 206 रन

भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान दासुन शनाका ने 56, विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 52 और चरिथ असलंका ने 37 रन बनाए। भारत की ओर से उमरान मलिक ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें