HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: दूसरे टेस्ट से कटेगा सूर्या का पत्ता! इन्फॉर्म बल्लेबाज...

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से कटेगा सूर्या का पत्ता! इन्फॉर्म बल्लेबाज की होगी वापसी, बदल सकती है ओपनिंग जोड़ी

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से कटेगा सूर्या का पत्ता! इन्फॉर्म बल्लेबाज की होगी वापसी, बदल सकती है ओपनिंग जोड़ी
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से कटेगा सूर्या का पत्ता! इन्फॉर्म बल्लेबाज की होगी वापसी, बदल सकती है ओपनिंग जोड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है। नागपूर में पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली (Delhi) में खेला जाएगा।

- Advertisement -

शुक्रवार से शुरू हो रहे दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए इन संभावित बदलावों के बारे में जानते हैं।

सूर्यकुमार यादव को बैठना पड़ सकता है बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले से सूर्यकुमार यादव बेंच पर जा सकते हैं। उनको श्रेयस अय्यर के लिए स्थान खाली करना पड़ सकता है। पीठ में चोट के कारण अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। वे अब चोट से उबर गए हैं और दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

अब तक खेले गए 7 टेस्ट मैचों में अय्यर का रिकॉर्ड का शानदार रहा है। उन्होंने 12 पारियों में 56.72 की औसत से 624 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। सूर्यकुमार की बात करें तो उन्होंने टेस्ट पदार्पण करते हुए नागपूर में केवल 8 रन बनाए थे।

- Advertisement -

केएल राहुल की जगह शुभमन गिल कर सकते हैं ओपनिंग

केएल राहुल का बल्ला फिलहाल लय से बाहर चल रहा है। पिछली 7 पारी से उनके बल्ले से पचास देखने को नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर गिल के बल्ले से इन दिनों रनों की बरसात हो रही है। बांग्लादेश दौरे पर उनके बल्ले से टेस्ट करियर का पहला शतक देखने को मिला था। इसके अलावा शुभमन वनडे में दोहरा और टी20आई में शतक भी लगा चुके हैं।

अब कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। जबकि राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता हैं।

दूसरे टेस्ट के भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर