एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में हांगकांग के विरुद्ध भारत (IND vs HK) ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की नाबाद साझेदारी की।
कोहली ने 44 बॉल में 59 तो वहीं सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में सूर्या ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने केवल 22 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल करियर की छठवीं फिफ्टी लगाई।
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन मारने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी का 20वां ओवर फेंकने आए हांगकांग के तेज गेंदबाज हारून अरशद के ओवर से 4 छक्के और एक डबल की बदौलत सूर्यकुमार ने 26 रन बटोरे।
अरशद के 20वें ओवर में की पहली तीन गेंदों में सूर्याकुमार ने छक्का लगाया। इसके बाद चौथी गेंद डॉट रही। पांचवीं बॉल को सूर्या ने फाइन लेग पर छक्के के लिए भेजा। जबकि अंतिम गेंद पर उन्होंने 2 रन भागकर 20वें में कुल 26 रन ठोक दिए। इसी के साथ वे भारत की तरफ से टी20I में 20वें ओवर में सर्वाधिक रन जड़ने वाले प्लेयर बन गए।
इसके पहले 20वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा, दीपक चाहर और खुद सूर्यकुमार यादव के नाम पर दर्ज था। रोहित ने 2018 में वेस्टइंडीज, चाहर ने 2021 में न्यूजीलैंड और सूर्यकुमार ने 2022 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 20वें ओवर में 19-19 रन बनाए थे। अब ये रिकॉर्ड पूरी तरह से सूर्यकुमार ने अपने नाम कर लिया है।