Search
Close this search box.

IND vs SA 1st ODI Stats Preview: पहले वनडे में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड, राहुल-मारक्रम के बीच दिलचस्प रेस

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA 1st ODI Stats Preview: पहले वनडे में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड, राहुल-मारक्रम के बीच दिलचस्प रेस
IND vs SA 1st ODI Stats Preview: पहले वनडे में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड, राहुल-मारक्रम के बीच दिलचस्प रेस

India vs South Africa 1st ODI: टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) अब वनडे मुकाबलों के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे जोहनसबर्ग के न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। केएल राहुल अपनी कप्तानी में 3-0 से मिली पिछली हार का बदला लेने उतरेंगे। वहीं एडेन मारक्रम की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से खेलेगी।

ये भी पढ़ें | IND vs SA ODI 2023: सीरीज शुरू होने के पहले भारत की वनडे टीम में 2 फेरबदल, देखें नई वनडे टीम

भारत-साउथ अफ्रीका पहला वनडे में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड

भारत के कप्तान के केएल राहुल ने साल 2023 में 22 पारियों में 983 वनडे रन बना लिए हैं। उनको 1000 रन पूरे करने के लिए 17 रन की जरूरत है।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के एडेन मारक्रम के बल्ले से भी इस साल 21 वनडे पारियों में 983 रन आए हैं। वे 1000 रन पूरे करने से 17 रन दूर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल और मारक्रम में से एक हजार वनडे रन कौन पहले पूरे करता है।

डेविड मिलर (245) को अंतर्राष्ट्रीय करियर में 250 छक्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की दरकार है।

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर 483 रन बना लिए हैं। 500 अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छूने के लिए उनको 17 रन चाहिए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर (486) को 500 रन पूरे करने के लिए 14 रन चाहिए।

एक छक्का जड़ते ही मारक्रम वनडे करियर में 50 छक्के पूरे कर लेंगे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें