रविवार, 18 सितंबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच श्रीलंका लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends vs South Africa Legends) के बीच दोपहर में खेला गया। इसके बाद शाम को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Australia Legends) और बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) के बीच टक्कर हुई। इन दोनों मैचों के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज 2022 के पॉइंट्स टेबल (Road Safety World Series T20 2022 Points Table) में बड़ा उलटफेर हुआ है।
श्रीलंका लीजेंड्स की लगातार तीसरी जीत
टूर्नामेंट के दसवें मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 11 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद श्रीलंका की टीम ने जीवन मेंडिस की 27 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी के बूते 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया था। मेंडिस के अलावा उपुल थरंगा ने 36 रनों की इनिंग खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज गार्नेट क्रुगर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। जबकि वरनन फिलेन्डर और जोहन बोथा ने एक-एक सफलता अर्जित की।
जवाब में साउथ अफ्रीका मोर्ने वेनवीक की 76 रनों की लाजवाब पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रनों ही बना पाया। वेनवीक ने 4 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 56 बॉल में 76 रन बनाए। वहीं एलवीरो पीटरसन ने 22 रनों की इनिंग खेली। नुवन कुलासेकरा ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। वहीं एक-एक विकेट तिलकरत्ने दिलशान और इसुरु उदाना ने लिया।
शाम के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की रोमांचक जीत
शाम को खेले गए 11वें मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स पर 3 विकेट से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। 158 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 6 गेंद में 21 रनों की जरूरत थी। तब ब्रैड हैडिन ने अब्दुल हसन के आखिरी ओवर में 21 रन बटोर कर टीम को सीरीज की पहली जीत दिला दी। हैडिन 37 गेंदों में 58 रनों का अर्धशतक जड़ नाबाद रहे। जबकि कप्तान शेन वॉटसन ने 35 रन बनाए। बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर इलियास सनी ने 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर 4 विकेट झटके।
बता दें कि पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद बांग्लादेश लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद 158 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 29 गेंदों में 32 रन बनाने वाले इलियास सनी सबसे सफल बल्लेबाज रहे। जबकि आलोक कपाली और नजमुस सदत ने 20-20 रनों का योगदान दिया। ब्रेट ली समेत सात गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट आए।
रविवार डबल हेडर के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पॉइंट्स टेबल
रविवार को खेले गए डबल हेडर के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड T20 सीरीज 2022 में श्रीलंका लीजेंड्स नंबर 1 बन गया है। उन्होंने अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया। श्रीलंका के टॉप पर पहुंचने के बाद 3 मैचों में 5 पॉइंट्स वाली वेस्टइंडीज टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इसके बाद तीन-तीन पॉइंट्स के साथ इंडिया लीजेंड्स तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे पायदान पर बरकरार हैं।
3 विकेट से मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर कब्जा किया। छठवें पायदान पर न्यूजीलैंड लीजेंड्स का नंबर आता है, जिन्होंने 2 मैचों में 2 अंक जोड़े। वहीं एक पॉइंट के साथ इंग्लैंड सातवें नंबर पर खिसक गया है। जबकि अपनी पहली जीत की तलाश में बांग्लादेश बिना किसी अंक के आठवें पायदान पर है।