अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa T20 World Cup 2022 Squad) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान का कर दिया है। टीम के कप्तानी टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) होंगे। साउथ अफ्रीका के बड़े खिलाड़ी रसी वेन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनको इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट आई थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को मिला मौका
टीम इंडिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यों की लिस्ट में जगह मिली है। पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में शामिल ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं।
ट्रिस्टन स्टब्स पहली बार वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं। उन्होंने अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 72 रनों के अर्धशतक की मदद से 119 रन अपने नाम किए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शामसी, ट्रिस्टन स्टब्स
रिजर्व प्लेयर्स- बीजोर्न फॉरटिन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवायो
बता दें कि साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ शामिल है। वहीं इस ग्रुप में क्वालिफ़ायर राउंड से दो टीमें जुड़ेंगी। सुपर-12 में साउथ अफ्रीका को 5 मैच खेलने हैं। वे अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को ग्रुप बी की विजेता के साथ हॉबार्ट में खेलेंगे।