IND vs SA 1st T20: थम गया टीम इंडिया का लगातार 12 मैच जीतने का सिलसिला, मिलर-डुसेन के दम पर SA 1-0 से आगे

IND vs SA 1st T20: थम गया टीम इंडिया का लगातार 12 मैच जीतने का सिलसिला, मिलर-डुसेन के दम पर SA 1-0 से आगे
IND vs SA 1st T20: थम गया टीम इंडिया का लगातार 12 मैच जीतने का सिलसिला, मिलर-डुसेन के दम पर 1-0 से आगे

साउथ अफ्रीका ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया है। उनकी इस जीत ने टी20 में टीम इंडिया के लगातार 12 मैच के सिलसिले को भी तोड़ दिया। भारत ने मेहमानों के सामने के लिए जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा था। उन्होंने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे हो गया है।

वेन दर डुसेन और डेविड मिलर ने बिगाड़ा टीम इंडिया का काम

212 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाजों को 81 के स्कोर पर डग-आउट वापस भेज दिया था। कप्तान टेंबा बावुमा ने 10, क्विंटन डिकॉक ने 22 और ड्वेन प्रीटोरियस ने 29 रनों की पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद बैटिंग करने आए वेन दर डुसेन और डेविड मिलर ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया। दोनों ने चौथे विकेट लिए 131 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।

देखते ही देखते मैच भारत के हाथों से निकल गया। वेन दर डुसेन और मिलर को टीम इंडिया के गेंदबाज अंत तक आउट नहीं कर पाए। डुसेन ने 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 46 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मिलर ने 31 गेंदों में धुआंधार 64 रन बना दिए। इस पारी में उनके बल्ले ने 4 चौके और 5 छक्के उगले। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल एक-एक विकेट निकालने में सफल रहे।

ईशान किशन ने खेली 76 रन की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 48 बॉल में 76 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके साथी ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 रनों की पारी खेली।

श्रेयस अय्यर भारतीय पारी के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से 29 रन देखने को मिले। हार्दिक पांड्या ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए महज 12 गेंदों में 31 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जमाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज, एनरिच नोर्टजे, वेन पार्नेल और ड्वेन प्रीटोरियस ने एक-के विकेट लिया।

ताजा कहानियां