Search
Close this search box.

साउथ अफ्रीका ने 49 रन से जीता तीसरा टी20, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम, चाहर-उमेश ने रख ली लाज

साउथ अफ्रीका ने 49 रन से जीता तीसरा टी20, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम, चाहर-उमेश ने रख ली लाज
साउथ अफ्रीका ने 49 रन से जीता तीसरा टी20, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम, चाहर-उमेश ने रख ली लाज

इंदौर में भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। उन्होंने 49 रनों से तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 1-2 से खत्म की। मालूम हो कि मेहमान टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया था। विराट कोहली और केएल राहुल के बिना भारतीय टीम 228 रनों के जवाब में 18.3 ओवर में 178 रनों पर ढेर हो गई।

चाहर-उमेश ने कराया 150 पार

हाई स्कोरिंग पिच पर 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिनेश कार्तिक की 21 गेंदों में 46 रनों की इनिंग को छोड़ दे तो अन्य कोई बल्लेबाज प्रोटियाज गेंदबाजों का टिक कर सामना नहीं कर पाया। वो तो दीपक चाहर और उमेश यादव ने 9वें विकेट के लिए 26 गेंदों में 48 रन जोड़ दिए, वरना भारत का 150 तक पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा था।

चाहर ने 31 रनों की पारी खेल कर टी20आई का अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। वहीं उमेश यादव ने 20 (नाबाद) और हर्षल पटेल ने 17 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार इस सीरीज में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। उनको कगिसो रबाडा ने बोल्ड किया। वहीं सीरीज का पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर एक और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर चल दिए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रीटोरियस सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि वेन पार्नेल, लुंगी एंगिडी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने एक विकेट अपने नाम किया।

रिले रोसोव के बूते साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया 227 का स्कोर

पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिले रोसोव ने ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। उन्होंने महज 48 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल का इकलौता सैकड़ा जमाया। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 8 गगन को छूते छक्के निकले। इसके पहले उनके नाम पर 96 रनों की सबसे बड़ी पारी दर्ज थी। रोसोव ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 89 और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 87 रन जोड़े।

डिकॉक ने भी 13वां अर्धशतक जड़ते हुए 6 चौके और 4 छक्के की बदौलत 43 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। वहीं स्टब्स ने 23 और डेविड मिलर ने 5 गेंदों में 3 छक्के लगाकर 19 रन जोड़े। भारत की ओर से दीपक चाहर और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिए।