Search
Close this search box.

ENG vs SA: 3 दिन में खत्म पहला टेस्ट, इंग्लैंड की पारी और 12 रन से शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ENG vs SA: 3 दिन में खत्म पहला टेस्ट, इंग्लैंड की पारी और 12 रन से शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे
ENG vs SA: 3 दिन में खत्म पहला टेस्ट, इंग्लैंड की पारी और 12 रन से शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच लॉर्ड्स (Lord’s) में खेला गया पहला टेस्ट तीन के भीतर खत्म हो गया। गेंदबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका ने पारी और 12 रनों से मैच जीत लिया। अब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे हो गई है। मैच में 7 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। बता दें कि उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड की हार में बड़ी भूमिका निभाई।

दूसरी पारी में 149 रनों पर ढेर हुआ इंग्लैंड

पहली पारी में 161 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 37.4 ओवर में 149 रनों पर सिमट गया और मैच पारी व 12 रनों से हार गया। मेजबान टीम के लिए एलेक्स लीस और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 35-35 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से 20 और जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 18 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी इनिंग में तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 ओवर में 47 रन खर्च 3 विकेट हासिल किए।

प्रोटियाज टीम के लिए नोर्टजे के अलावा कगिसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को जानसन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं एक विकेट लुंगी एंगिडी के खाते में आया।

सारेल एर्वी के दम पर साउथ अफ्रीका ने बनाए 326 रन

इंग्लैंड के 165 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 161 रनों की बढ़त हासिल की थी। मेहमानों के लिए ओपनिंग बल्लेबाज सारेल एर्वी ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ते हुए 146 बॉल में 73 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा मार्को जानसन ने 48, कप्तान डीन एलगर ने 47 और केशव महाराज ने 41 बहुमूल्य रन बनाए थे।

अंग्रेजों के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट झटके थे। जबकि मैटी पॉट्स ने 2 और जेम्स एंडरसन व जैक लीच ने एक-एक सफलता हासिल की थी।

इसके पहले कगिसो रबाडा के 12वें फाइव विकेट हॉल के दम पर प्रोटियाज ने इंग्लैंड की पहली पारी 165 रन पर ध्वस्त कर दी थी। तब केवल ओली पॉप 73 रन बनाकर अकेले संघर्ष करते दिखे थे। उस पारी में रबाडा के अलावा नोर्टजे ने 3 शिकार किए थे।

अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जहां बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के पास सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा, वहीं डीन एलगर की नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीकन टीम सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट का संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड, पहली पारी– 165, ओली पॉप- 73, कगिसो रबाडा- 5/52

साउथ अफ्रीका, पहली पारी– 326, सारेल एर्वी- 73, स्टुअर्ट ब्रॉड- 3/71

इंग्लैंड, दूसरी पारी– 149, एलेक्स लीस- 35, एनरिच नोर्टजे- 3/47

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें