Search
Close this search box.

भारत को मिली 8वीं सबसे छोटे मार्जिन की जीत, रनों के अंतर से टीम इंडिया की 5 सबसे छोटी जीत पर एक नजर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
भारत को मिली 8वीं सबसे छोटे मार्जिन की जीत, रनों के अंतर से टीम इंडिया की 5 सबसे छोटी जीत पर एक नजर
भारत को मिली 8वीं सबसे छोटे मार्जिन की जीत, रनों के अंतर से टीम इंडिया की 5 सबसे छोटी जीत पर एक नजर

त्रिनिदाद (Trinidad) में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) पर 3 रन के छोटे मार्जिन से जीत हासिल की। भारत के 308 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बनाने दिए। इसके पहले कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।

वनडे में रनों के अंतर से भारत की आठवीं सबसे छोटी जीत

वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के अंतर से टीम इंडिया की ये आठवीं सबसे छोटी जीत है। ये पहली बार नहीं है जब भारत ने वनडे में विपक्षी टीम को 3 रनों के अंतर से हराया है। इसके पहले भारतीय टीम तीन रन के मार्जिन से 3 बार जीत हासिल कर चुकी है। सबसे पहले 2004 में भारत ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया था। जहां 7 विकेट पर 280 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे 6 विकेट के गंवाने के बाद 277 रन ही बना पाई थी।

इसके बाद 2009 में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने राजकोट में तीन रन से मैच जीता था। तब भारत के 7 विकेट पर 414 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट खोने के बाद 411 रन बनाए थे।

एक रन के मार्जिन से 4 बार जीता भारत

वनडे में एक रन के मार्जिन से भारत 4 बार जीता है। 1990 में वेलिंगटन में भारत के 221 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड 220 रन पर ढेर हो गया था। इसके बाद 1993 में भारत के 212 (8 विकेट) के स्कोर के आगे श्रीलंका 211 रन बना सका था। 2010 और 2011 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एक रन से मात दी थी। इन दोनों मैचों में भारत ने साउथ अफ्रीका को क्रमशः 299 और 191 रनों का टारगेट दिया था। इसके अलावा भारत ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 1993 में 2 रनों के छोटे अंतर से जीत हासिल की थी।

रनों के अंतर से टीम इंडिया की 5 सबसे छोटी जीत

1 रन vs न्यूजीलैंड, 1990

1 रन vs श्रीलंका, 1993

1 रन vs साउथ अफ्रीका, 2010

1 रन vs साउथ अफ्रीका, 2011

2 रन vs साउथ अफ्रीका, 1993

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें