Search
Close this search box.

8 चौके व 6 छक्के जड़कर सिकंदर रजा ने ठोका शतक, टूटा पठान समेत बड़े बड़ों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

8 चौके व 6 छक्के जड़कर सिकंदर रजा ने ठोका शतक, टूटा पठान समेत बड़े बड़ों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
8 चौके व 6 छक्के जड़कर सिकंदर रजा ने ठोका शतक, टूटा पठान समेत बड़े बड़ों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हरारे में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने 303 रनों का लक्ष्य भेदते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में लगातार 19 हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया। अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबानों के पास 1-0 की बढ़त हो है। जिम्बाब्वे की इस जीत के हीरो सिकंदर रजा (Sikandar Raza) रहे, जिन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए वनडे में चौथा शतक लगाया। इस मैच में उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के की बदौलत 135 नाबाद रनों का सैकड़ा निकला।

303 के रन चेज में उनका साथ इनोसेंट काइया (Innocent Kaia) ने दिया। रजा और काइया के बीच चौथे विकेट के लिए 192 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी देखने को मिली। इनोसेंट काइया ने वनडे का इकलौता शतक लगाते हुए 122 बॉल में 110 रन बनाए। उनकी ये पारी 11 चौके और 2 छक्के से सजी रही।

इसके पहले बांग्लादेश ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 2 विकेट पर 303 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनके लिए लिटन दास ने 81, अनामुल हक ने 73, कप्तान तमीम इकबाल ने 62 और मुशफिकुर रहीम ने 52 रनों का अर्धशतक लगाया था। 135 रनों का नाबाद शतक जड़ने वाले सिकंदर रजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

सिकंदर रजा ने चकनाचूर किया बड़ा रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल सहित कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गौरतलब हो कि इस मैच के पहले तक सफल रन चेज करते हुए नंबर 5 या उससे नीचे सबसे बड़ी वनडे पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेसवेल के पास था। उन्होंने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए 127 रन बनाकर न्यूजीलैंड को मैच जीताया था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड 135 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले सिकंदर रजा के नाम हो गया है।

इसी लिस्ट में टीम इंडिया के यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का नाम भी शामिल है। पठान ने 2010 में न्यूजीलैंड के 316 रनों के टारगेट का सफल पीछा करते हुए छठे नंबर पर आकर 123 रनों का नाबाद शतक लगाया था।

नंबर 5 या उससे नीचे सफल रन चेज में सबसे बड़ी वनडे पारी

सिकंदर रजा (नंबर 5 पर)- 135 (नाबाद) vs बांग्लादेश, 2022

माइकल ब्रेसवेल (7)- 127 (नाबाद) vs आयरलैंड, 2022

इयॉन मॉर्गन (5)- 124 (नाबाद) vs आयरलैंड, 2013

रिकार्डो पॉवेल (6)- 124 vs भारत, 1999

यूसुफ पठान (7)- 123 (नाबाद) vs न्यूजीलैंड, 2010