Search
Close this search box.

ICC World Cup Qualifier 2023: जिम्बॉब्वे का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को हराकर सुपर-6 में बनाई जगह, देखें पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ICC World Cup Qualifier 2023: जिम्बॉब्वे का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को हराकर सुपर-6 में बनाई जगह, देखें पॉइंट्स टेबल
ICC World Cup Qualifier 2023: जिम्बॉब्वे का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को हराकर सुपर-6 में बनाई जगह, देखें पॉइंट्स टेबल

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर (ICC World Cup Qualifier 2023) के 13वें मैच में जिम्बॉब्वे ने वेस्टइंडीज (Zimbabwe vs West Indies) को 35 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस धमाकेदार जीत के बाद जिम्बॉब्वे ने सुपर-6 राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है।

जिम्बॉब्वे के हाथों 35 रन से हारा वेस्टइंडीज

ग्रुप-ए में शुरू के दोनों मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में मेजबान जिम्बॉब्वे ने कैरेबियाई टीम को 35 रनों से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए जिम्बॉब्वे 49.5 ओवर में 268 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर में 233 के स्कोर पर सिमट गई।

सिकंदर रजा का धमाल जारी

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ 102 रनों का शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे रजा इस मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

3 मैचों की 2 पारियों में वे 170 की औसत से 170 रन बना चुके हैं। यही नहीं 3 मुकाबलों में सिकंदर रजा 6 विकेट भी चटका चुके हैं। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

ICC World Cup Qualifier 2023: ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

ICC World Cup Qualifier 2023: जिम्बॉब्वे का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को हराकर सुपर-6 में बनाई जगह, देखें पॉइंट्स टेबल
ICC World Cup Qualifier 2023 पॉइंट्स टेबल

35 रनों की जीत के साथ ही जिम्बॉब्वे ने सुपर-6 राउंड में प्रवेश कर लिया है। 3 मैचों में उनकी ये तीसरी जीत है। वहीं नेपाल और यूएसए क्वालिफ़ायर राउंड से बाहर हो गए हैं। नेपाल के विरुद्ध 14वां मैच जीतने के बाद नीदरलैंड ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर फिसल गया है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें