HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: शुभमन गिल ने जड़ा तूफ़ानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की...

IND vs NZ: शुभमन गिल ने जड़ा तूफ़ानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, किंग कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1

IND vs NZ: शुभमन गिल ने जड़ा तूफ़ानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, किंग कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1
IND vs NZ: शुभमन गिल ने जड़ा तूफ़ानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, किंग कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरे टी20 में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक जड़ दिया। इस शतकीय पारी के दम पर गिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस पारी के बाद उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

शुभमन गिल का लाजवाब शतक

रांची और लखनऊ में साधारण बल्लेबाजी के बाद अहमदाबाद में शुभमन गिल के बल्ले से असाधारण पारी के देखने को मिली। गिल ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाते हुए 126 रनों की नाबाद पारी खेली।

- Advertisement -

उनका बैटिग स्ट्राइक रेट 200 का रहा। इस पारी के दौरान उनके बल्ले ने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बने शुभमन गिल

शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारत के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के 122 रनों के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। किंग कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के विरुद्ध 61 बॉल पर 122 रन रनों का हाई स्कोर बनाया था। अब इस रिकॉर्ड पर शुभमन गिल ने कब्जा कर लिया है।

टी20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय

शुभमन गिल- 123 (नाबाद)

विराट कोहली- 122 (नाबाद)

रोहित शर्मा- 118

सूर्यकुमार यादव- 117

केएल राहुल- 110 (नाबाद)

गिल के बल्ले से निकले अन्य रिकॉर्ड्स

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 और वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कीवियों के खिलाफ गिल ने वनडे में 208 और टी20I में 123 रनों की नाबाद पारी खेली।

गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और केएल राहुल शामिल हैं।

भारत की तरफ से गिल टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।

गिल ने अपनी पहली ही टी20आई फिफ्टी को शतक में तब्दील करने का रिकॉर्ड बनाया।

भारतीय पारी की बात करें तो भारत ने शुभमन गिल की 126 रनों के नाबाद के चलते 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 44 रनों का योगदान दिया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर