Search
Close this search box.

IND vs WI ODI 2022: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI ODI 2022: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज
IND vs WI ODI 2022: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-0 से कब्जा जमाया। बारिश की आंखमिचौली के बीच भारत ने तीसरे मैच में 119 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये सीरीज ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यादगार रही है। उन्होंने सीरीज में कुल मिलाकर 205 रन बटोरे। आखिरी मुकाबले में उन्होंने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

शुभमन गिल चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज

IND vs WI ODI 2022: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज
शिखर धवन और शुभमन गिल

ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के रहते इस बात की उम्मीद बेहद कम थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पूरी सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा हुआ और शुभमन ने इस मौके फायदा दोनों हाथों से उठाया। पहले मैच में उन्होंने 64 रनों की पारी खेली और वनडे करियर का इकलौता अर्धशतक जड़ दिया। दूसरे मैच भी गिल ने इसी तरह की बल्लेबाजी करते हुए 43 रन जड़ दिए। लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।

शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में रही सही कसर भी निकालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और नाबाद 98 रन जड़ दिए। बदकिस्मती से उनका शतक बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। वे पूरी सीरीज में छाए रहे। 3 पारियों में उन्होंने 102.50 की औसत से 205 रन अपने नाम किए। उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। श्रृंखला में शुभमन के बल्ले से क्रमशः 64 (53), 43 (49) और 98* (98) रनों की इनिंग निकली। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

IND vs WI ODI सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

तीन मैचों की वनडे सीरीज शुभमन गिल ने पहले पायदान के साथ खत्म की। उन्होंने 205 रन बनाए। 168 रनों के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दूसरे नंबर पर रहे। इसके बाद तीसरे नंबर 3 मैचों में 161 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने कब्जा किया। चौथे पायदान पर 144 रनों के साथ शाई होप और पांचवें पायदान पर 141 रन बनाने वाले निकोलस पूरन रहे।

शुभमन गिल (3 पारी)- 205 रन

शिखर धवन (3)- 168 रन

श्रेयस अय्यर (3)- 161

शाई होप (3)- 144

निकोलस पूरन (3)- 141

IND vs WI ODI सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज

IND vs WI ODI 2022: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज व गेंदबाज
शार्दूल ठाकुर

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाजों में शार्दूल ठाकुर और युजवेन्द्र चहल ने 7-7 विकेट लेकर पहला स्थान साझा किया। इसके बाद अलजारी जोसेफ और मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके। 3 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसैन पांचवें नंबर पर रहे।

शार्दूल ठाकुर (3 पारी)- 7 विकेट

युजवेन्द्र चहल (3)- 7

अलजारी जोसेफ (2)- 4

मोहम्मद सिराज (3)- 4

अकील होसैन (3)- 3

ये भी पढ़ें- Updated World Test Championship Points Table: टीम इंडिया से पिछड़ गया पाकिस्तान, श्रीलंका की टॉप-3 में एंट्री

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें