Search
Close this search box.

IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली भी नहीं छोड़ा, इस मामले में कोहली को पछाड़ नंबर वन बने

IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली भी नहीं छोड़ा, इस मामले में कोहली को पछाड़ नंबर वन बने
श्रेयस अय्यर ने सीरीज में 204 रन बनाए

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 73 रनों की नाबाद इनिंग की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया। 73 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इतना ही नहीं उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

3 मैचों में श्रेयस अय्यर ने जोड़े 204 रन

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने टी20 करियर का छठवां अर्धशतक लगाया। अय्यर ने 3 मैचों की 3 पारियों में 204 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक जड़ते हुए 57, 74 और 73 रनों की पारी खेली। तीनों ही बार वे नाबाद रहे।

अय्यर ने विराट कोहली को पछाड़ा

3 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 टी20 मैचों में 199 रन बनाए थे। तब विराट के बल्ले से 90, 59 और 50 रनों की पारी निकली थी। पहली दो पारियों में वे नॉटआउट रहे थे।

अब कोहली का ये रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम हो गया है, जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 3 मैचों में 204 रन अपने नाम किए। इसी के साथ अय्यर तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

सीरीज पर भारत का 3-0 से कब्जा

टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 6 विकेट से शिकस्त देते हुए एक और सीरीज में विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप किया। इसके पहले श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में भारत ने 62 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद मेजबानों ने दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीता था।