टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyes Iyer) न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों के वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।
पीठ में चोट के चलते बाहर श्रेयस अय्यर (Shreyes Iyer)
बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस अय्यर (Shreyes Iyer) को पीठ में चोट (Back Injury) आई है और वे न्यूजीलैंड के साथ होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट से उबरने के लिए अय्यर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) का रुख करेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ ODI 2023: इस अंतर से सीरीज जीता तो भारत बन जाएगा वनडे रैंकिंग में नंबर 1, जानिए सभी समीकरण
रजत पाटीदार (Rajat patidar) शामिल
अय्यर के बाहर होने के बाद मध्य प्रदेश के 29 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat patidar) को वनडे टीम में शामिल किया गया है। पाटीदार ने 51 लिस्ट ए मैचों में 34.33 की औसत से 1648 रन बनाए हैं। उनके खाते में 3 शतक और 8 अर्धशतक हैं।
इसके अलावा रजत पाटीदार इकलौते ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल (2022) प्लेऑफ़ में शतक लगाया है। वे आरसीबी के लिए खेलते हैं।
बदलाव के बाद भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रजत पाटीदार, वॉशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 1ST ODI: दोहरा शतक लगाने वाले ईशान की वापसी तय, प्लेइंग-11 से सूर्यकुमार को बैठना पड़ सकता है बाहर