भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दूसरा वनडे क्वीन्स पार्क ओवल (Queen’s Park Oval) में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस दौरान मैदान पर कदम रखते ही टीम इंडिया के कैप्टन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
शिखर धवन ने तोड़ा एमएस धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब धवन वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय बन गए हैं। कैरेबियन सरजमीं पर उनका ये 16वां मैच है। वहीं इस मामले में धोनी, कोहली और हरभजन के नाम 15-15 मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
इसके पहले रोहित और युवराज को छोड़ा था पीछे
पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में पहले वनडे के बाद शिखर धवन वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे खेलने तीसरे भारतीय बने थे। तब उन्होंने रोहित शर्मा और युवराज सिंह को पीछे छोड़ा था। इन दोनों खिलाड़ियों ने विंडीज की धरती पर 14-14 मैच खेले हैं। इसके बाद सूची में 12 मैच खेलने वाले राहुल द्रविड़ और सुरेश रैना का नाम हैं।
वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय
शिखर धवन- 16
एमएस धोनी, विराट कोहली, हरभजन सिंह- 15
रोहित शर्मा, युवराज सिंह- 14
राहुल द्रविड़, सुरेश रैना- 12
मोहम्मद अजहरुदीन, रवींद्र जडेजा, यूसुफ पठान- 9
वेस्टइंडीज में धवन के वनडे रिकॉर्ड पर एक नजर
अपने वनडे करियर में 154 मैच खेलने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 16वां मैच खेल रहे हैं। अब तक खेले गए 15 मैचों में उन्होंने 5 फिफ्टी की सहायता से 445 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रनों का है, जो उन्होंने इसी सीरीज के पहले मैच में बनाया था।