Search
Close this search box.

रोहित शर्मा ने धराशायी किया 2 बार के चैंपियन कप्तान का रिकॉर्ड, अब खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने धराशायी किया 2 बार के चैंपियन कप्तान का रिकॉर्ड, अब खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने धराशायी किया 2 बार के चैंपियन कप्तान का रिकॉर्ड, अब खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड

सेंट किट्स में खेले गए तीसरे टी20 में टीम इंडिया (Team India) ने जोरदार पलटवार करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत की बदौलत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली। अब सीरीज जीतने के लिए भारत को महज एक मैच और जीतने की जरूरत है।

मैच की बात करें तो कैरेबियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के बदले 164 रन बोर्ड पर लगाए थे। उनके लिए काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 73 (50) रन बनाए। जवाब में भारत ने 6 गेंद और 7 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की पारी खेली।

एकतरफा जीत के साथ रोहित ने तोड़ा सैमी का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज पर मिली 7 विकेट की एकतरफा जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। अब रोहित सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीतने के मामले में दो बार के चैंपियन कप्तान डैरेन सैमी से आगे निकल गए हैं। बता दें कि सैमी के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 का टी20 विश्व कप जीता था।

34 टी20 मैचों में रोहित की कप्तानी में ये भारत की 28वीं जीत है। बाकी के 6 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ डैरेन सैमी ने 47 टी20 मैचों में से वेस्टइंडीज को 27 मुकाबलों में जीत दिलाई है। जबकि 17 मैच गंवाने पड़े थे।

खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने भी 28 मैच जीते हैं। अब अगर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया तीन टी20 मैच और जीत लेती है, तब इस मामले में हिटमैन विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। कोहली के नाम भारत को 30 टी20 मैच जीताने का रिकॉर्ड दर्ज है। भारत को 41 मैचों में विजयी बनाने वाले एमएस धोनी भारतीयों की इस रिकॉर्ड लिस्ट में फिलहाल पहले नंबर पर हैं।