Search
Close this search box.

IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ मैच जीतते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे किंग कोहली का रिकॉर्ड!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ मैच जीतते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे किंग कोहली का रिकॉर्ड!
IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ मैच जीतते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे किंग कोहली का रिकॉर्ड!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से हराया था। अब भारत का अगला मैच हांगकांग (IND vs HK) से 31 अगस्त को शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।

गौरतलब हो कि राउंड 1 में ये भारतीय टीम का आखिरी मैच है, जिसे जीतकर मेन इन ब्लू सुपर-4 के क्वालिफाई करना चाहेंगे। यही नहीं हांगकांग को हराने पर रोहित हिटमैन कप्तानी का नया मुकाम भी अपने नाम जोड़ लेंगे।

मैच जीतते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की सेना पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हरा चुकी है। अब अगर कैप्टन रोहित हांगकांग के खिलाफ भी मैच जीत लेते हैं, तो वे विराट कोहली को पछाड़ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे। फिलहाल भारत को सर्वाधिक टी20 जीताने के मामले में रोहित और विराट संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।

कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 50 में से 30 मैच जीते हैं। वहीं इस मामले में रोहित ने 36 में से 30 मैच अपने नाम किए। अब एक और जीत रोहित को भारतीय टी20 का दूसरा सबसे सफल कप्तान बना देगी।

एमएस धोनी के नाम सबसे अधिक टी20 जीतने का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम पर है। धोनी के नेतृत्व में टीम को 72 में से 41 मैच में जीत मिली है। बाकी के 28 मैचों में हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा 1 मुकाबला टाई और 2 मैच बिना परिणाम के खत्म हुए थे। धोनी के बाद इस लिस्ट में कोहली और रोहित का नंबर आता है। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I जीतने वाले कप्तान-

एमएस धोनी- 41

विराट कोहली- 30

रोहित शर्मा- 30

हार्दिक पांड्या- 3

सुरेश रैना-3

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें