भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाएगा। इस मैच में दर्शकों को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से 2 बड़े रिकॉर्ड का इंतजार होगा।
भारत में 2000 टेस्ट रन के करीब रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय सरजमीं पर 23 टेस्ट की 35 पारियों में 1967 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। अब रोहित को भारत में 2000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 33 रनों की जरूरत है।
अगर रोहित ऐसा करने में सफल रहते हैं तो वे होम ग्राउंड में दो हजार रनों का रिकॉर्ड पार करने वाले 19वें खिलाड़ी होंगे। घर पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने (7216) बनाए हैं।
महारिकॉर्ड से 21 रन दूर रोहित हिटमैन
अहमदाबाद में 21वां रन दौड़ते ही रोहित हिटमैन इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 रन भी पूरे कर लेंगे। इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले वे छठवें भारतीय बनेंगे। अभी रोहित ने 437 मैचों की 456 इनिंग्स में 16979 अंतर्राष्ट्रीय रन बना लिए हैं। जहां उनके नाम 43 शतक और 91 फिफ्टी शामिल हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है। सचिन के नाम 664 मैचों में 100 शतक समेत 34357 रन दर्ज हैं।