Search
Close this search box.

IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी20 में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं रोहित, इस खिलाड़ी को बैठना पड़ सकता है बाहर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी20 में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं रोहित, इस खिलाड़ी को बैठना पड़ सकता है बाहर
IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी20 में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं रोहित, इस खिलाड़ी को बैठना पड़ सकता है बाहर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 20 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब तीसरा मुकाबला रविवार, 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। ये निर्णायक मैच होगा जिसे जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी। भले ही भारत ने दूसरा मैच जीता, इस जीत के बावजूद रोहित शर्मा तीसरे मैच में भारतीय प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं।

तीसरे टी20 में 3 बदलाव की संभावना

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव के बारे में सोच सकते हैं। पहला बदलाव हर्षल पटेल के रूप में हो सकता है। मैच दर मैच महंगे साबित हो रहे हर्षल ने नागपूर में 16 रन प्रतिओवर की दर से 2 ओवर में 32 रन दे डाले। वहीं मोहाली में उन्होंने 12.2 की इकोनोमी से 4 ओवर में 49 रन दिए थे। दोनों मैचों में उनको बिना विकेट के लौटना पड़ा।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हर्षल को निर्णायक मैच में अपनी जगह भुवनेश्वर कुमार को देनी पड़ सकती है। ऐसा ही कुछ हाल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी है। चहल विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में उलझाने में नाकाम हो रहे हैं। चहल की जगह आर अश्विन हैदराबाद में खेलते दिख सकते हैं।

तीसरा बदलाव बैटिंग डिपार्टमेंट में होने की गुंजाइश है। बता दें कि दूसरे मैच में ऋषभ पंत की वापसी हुई थी। लेकिन उनसे पहले दिनेश कार्तिक को भेजा गया जिन्होंने धमाकेदार अंदाज में मैच फिनिश किया। वहीं पंत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में पंत की जगह तेज गेंदबाज दीपक चाहर को शामिल किया जा सकता है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें