Search
Close this search box.

IND vs AFG 2nd T20: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने 150 T20I खेलने वाले पहले खिलाड़ी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AFG 2nd T20: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने 150 T20I खेलने वाले पहले खिलाड़ी
Rohit Sharma 150 T20 match

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच दूसरा टी20 मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होने वाला है। टॉस की बात करें तो भारत ने पहले फील्डिंग का चुनाव किया। जैसे ही कप्तान रोहित टॉस के लिए मैदान में उतरे, उनके नाम एक नया इतिहास भी जुड़ गया। अब रोहित शर्मा 150 टी20 अंतर्राष्ट्रीय (Rohit Sharma 150 T20) मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा 150 टी20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टी20 में सबसे ज्यादा 150 मैच खेलने का नया विश्व कीर्तिमान बना लिया है। इस खास मुकाम तक पहुंचने वाले रोहित पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। 2007 में टी20I डेब्यू करने वाले रोहित को 150 मैच खेलने में 17 साल लगे।

जबकि कप्तान के तौर पर रोहित का ये 53वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। एमएस धोनी (72) के बाद वे सबसे अधिक टी20 खेलने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इसके अलावा 36 वर्षीय रोहित ने 150 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 141 पारियों में 31.07 की औसत से 3853 रन बना लिए हैं। वे 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ी

सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। रोहित के नाम 150 टी20 खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके बाद 134 टी20 खेलने वाले आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग दूसरे नंबर पर हैं। आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल ने 128 और शोएब मालिक ने 124 मैच खेले हैं। इसके बाद 122 टी20 खेलने वाले मार्टिन गप्टिल का नंबर आता है।

स्थानखिलाड़ीटीममैच
1रोहित शर्माभारत150
2पॉल स्टर्लिंगआयरलैंड134
3जॉर्ज डॉकरेलआयरलैंड128
4शोएब मलिकपाकिस्तान124
5मार्टिन गप्टिलन्यूजीलैंड122

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें