IND vs SA 3rd T20: कैप्टन रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs SA 3rd T20: कैप्टन रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
IND vs SA 3rd T20: कैप्टन रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 भारतीय टीम ने 49 रनों से गंवा दिया। 228 रनों के टारगेट को पूरे करने उतरी भारतीय टीम 178 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपना खाता नहीं खोल सके। इसके पहले वे तिरुवनंतपुरम में पहले मैच में भी शून्य पर आउट हुए थे। दोनों ही बार उनको कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। जब रोहित (Rohit Sharma) दूसरी बार शून्य पर आउट हुए तब उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय बने

रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 बार शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 142 टी20I मैचों में उनका ये 10वां डक था। भले ही इस फॉर्मेट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। पर सबसे ज्यादा शून्य बनाने के मामले में भी वे सबको पीछे छोड़ते जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है।

अब तिलकरत्ने दिलशान, सौम्य सरकार और पॉल स्टरलिंग के साथ रोहित सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इन सभी के नाम के आगे 10 डक हैं। पहले नंबर पर आयरलैंड के केविन ओब्रायन हैं, जो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो रोहित के बाद केएल राहुल ने 66 मैचों में 5 और विराट कोहली ने 109 मैचों में 4 बार शून्य पर अपना विकेट खोया है।

एक नजर मैच के हाल पर

टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने रिले रोसोव के 48 गेंदों में 100 रनों के शतक दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। 49 रनों से तीसरा मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 कब्जा किया।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment