इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स (India Legends vs West Indies Legends) के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज 2022 (Road Safety World Series T20 2022) का छठवां मैच बारिश के कारण रद्द कर देना पड़ा। मैदान गीला होने की वजह से टॉस भी संभव नहीं हो पाया। बता दें कि टूर्नामेंट में ये दोनों टीमों का दूसरा मैच मुकाबला था। मैच रद्द होने के बाद चलिए देखते हैं पॉइंट्स टेबल (Points Table) में टीमों के ताजा स्थिति क्या हैं।
इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स को बांटने पड़े अंक
इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स (IND-L vs WI-L) के बीच मुकाबला बारिश में धुलने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े। बता दें कि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर 2 अंक हासिल किए थे। इस प्रकार 2 मैचों में 3 पॉइंट्स के साथ भारत की लीजेंड्स टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से 2 अंक हासिल करने वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज 2022 पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल
अपने दोनों मुकाबले जीतने के बाद श्रीलंका लीजेंड्स 4 अंक के साथ पहले पायदान पर काबिज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 38 और इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजय रथ जारी रखा है। दूसरे नंबर पर इंडिया लीजेंड्स और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज लीजेंड्स मौजूद है। इसके बाद एक हार और जीत के साथ साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने 2 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर कब्जा किया।
आगे इंग्लैंड लीजेंड्स पांचवें, बांग्लादेश लीजेंड्स छठवें, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स सातवें और न्यूजीलैंड लीजेंड्स आठवें नंबर पर है। इन चारों टीमों के खाते में एक भी अंक नहीं है।