रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series T20 2022) का लगातार दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। गौरतलब हो कि बुधवार को इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच छठवां मैच बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। ऐसा ही हाल इंग्लैंड लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (England Legends vs South Africa Legends) के बीच कानपुर में होने वाले सातवें मैच का हुआ। बारिश के चलते टॉस किए बिना ही इस मैच को भी रद्द कर देना पड़ा।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का सातवां मैच रद्द होने के बाद पॉइंट्स टेबल (Road Safety World Series 2022 Points Table) में टीमों की स्थिति में क्या परिवर्तन हुए है, आइए देखते हैं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 पॉइंट्स टेबल
सातवां मैच बारिश में रद्द होने के बाद इंग्लैंड लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स ने एक-एक पॉइंट साझा किए। अब 3 मैचों में एक जीत, एक हार और एक मुकाबला रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीका के खाते में 3 अंक हो गए हैं। वे अंकतालिका में चौथे पायदान पर काबिज हैं। वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट में इंग्लैंड लीजेंड्स का खाता भी खुल गया।
इस मैच के पहले उनके खाते में एक भी अंक नहीं थे। अब 2 मैचों में एक हार और एक रद्द मुकाबले के बाद इंग्लैंड एक पॉइंट लेकर पांचवें पायदान पर आ गया है।
4 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका लीजेंड्स पहले नंबर पर है। उन्होंने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसके बाद इंडिया लीजेंड्स 3 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है। उनका नेट रन रेट 3.050 का है। तीसरे पायदान पर 3 पॉइंट्स वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स मौजूद है। बांग्लादेश लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स क्रमशः छठवें, सातवें और आठवें नंबर पर हैं। इन तीनों ही टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार है।