कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए रोड सेफ़्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज 2022 के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को 61 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इंडिया लीजेंड्स के 218 रनों के टारगेट को भेदने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 20 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 156 रन ही बना पाई।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की पारी पर एक नजर
218 रनों के विराट लक्ष्य के जवाब में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 156/9 के स्कोर पर रोक दिया। उनके लिए कप्तान जोंटी रोड्स ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वेनविक ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं एंड्रू पुटिक ने 23, अलविरो पीटरसन ने 10 और जैकस रुडोल्फ ने 16 रनों की पारी खेली। बाकी के खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच आए।
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन खर्च किए। जबकि मुनाफ़ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा इरफान पठान और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
इंडिया लीजेंड्स के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने खेली दमदार पारी
इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का धमाकेदार स्कोर खड़ा किया। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने धमाल मचाते हुए केवल 42 गेंदों में 82 जड़ दिए। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के उड़ाए। इस नाबाद पारी में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 195 का रहा। जबकि यूसुफ पठान ने 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रनों की नॉटआउट पारी खेली।
बिन्नी और पठान ने 88 रनों की साझेदारी निभाते हुए इंडिया लीजेंड्स को 217 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके अलावा सुरेश रैना ने 33 तो वहीं कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 16 रनों की पारी खेली। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज नमन ओझा ने 21 रन बनाए। जोहन वैनडरवाथ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। वहीं मखाया एनटिनी और अलविरो एडी ली ने एक-एक शिकार किए।