Search
Close this search box.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का लीग राउंड खत्म, सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की एंट्री, देखें फाइनल पॉइंट्स टेबल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का लीग राउंड खत्म, सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की एंट्री, देखें फाइनल पॉइंट्स टेबल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का लीग राउंड खत्म, सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की एंट्री, देखें फाइनल पॉइंट्स टेबल

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Australia Legends) और इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) के बीच 20वें मैच के साथ ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 (Road safety World Series 2022) का लीग राउंड भी खत्म हो गया है। ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड और डैरेन मैडी ने 34-34 रन बनाए। नाथन रियरडन और जेसन क्रेजा ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने कप्तान शेन वॉटसन की 26 बॉल में 47 और बेन डंक की 13 बॉल में 42 रनों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। बेन डंक ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। मैच फिनिश करने का काम ब्रैड होज ने 16 गेंदों में 33 रन बनाकर किया। इंग्लैंड लीजेंड्स की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर स्टीफन पैरी ने 25 रन देकर 3 विकेट झटके।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल पॉइंट्स टेबल

लीग राउंड खत्म होने के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल पॉइंट्स टेबल (Road safety World Series 2022 Final Points table) पर श्रीलंका लीजेंड्स 18 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर रही। उन्होंने 5 में से 4 मैच जीते और एक मैच रद्द हुआ। इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

14 पॉइंट्स वाली इंडिया लीजेंड्स ने तीसरे पायदान पर कब्जा किया। उनको 5 में से 2 मैचों में जीत मिली तो वहीं 3 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए। भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं। 12-12 पॉइंट्स के साथ वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने चौथे नंबर पर कब्जा जमाया। इसके बाद साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (8 अंक) छठवें, बांग्लादेश लीजेंड्स (2 अंक) सातवें और इंग्लैंड लीजेंड्स (2 अंक) आठवें पायदान रहीं।

एक नजर सेमीफाइनल के शेड्यूल पर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइनल श्रीलंका लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच रायपुर में 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 29 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल इसी मैदान पर आयोजित होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 1 अक्टूबर को रायपुर में फाइनल मुकाबला खेलेगी।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो