Search
Close this search box.

Asia Cup 2022: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, ये खिलाड़ी शामिल

Asia Cup 2022: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, ये खिलाड़ी शामिल
Asia Cup 2022: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, ये खिलाड़ी शामिल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपने दोनों मैच जीतने के बाद उन्होंने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। लेकिन सुपर-4 मुकाबले शुरू होने के पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि चोट के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं।

BCCI ने दी रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की जानकारी

बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने और एशिया कप से बाहर होने के जानकारी साझा की। बीसीसीआई के मुताबिक जडेजा को दाएं घुटने में चोट लगी है और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल वे मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।

जडेजा की जगह बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारतीय दल में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर के साथ अक्षर पटेल का नाम स्टैन्ड बाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में निभाई थी अहम भूमिका

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दूसरे मैच में टीम इंडिया की 5 विकेट की जीत में रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए केवल 29 बॉल में 52 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करते हुए भारत को जीत के द्वार तक पहुंचाया था। उस मुकाबले में जडेजा ने 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी। निश्चित ही जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी का यूं बाहर होना भारत के लिए चिंता का विषय है।

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो