Search
Close this search box.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा, 3 विकेट झटकने की जरूरत

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा, 3 विकेट झटकने की जरूरत
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा, 3 विकेट झटकने की जरूरत

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज का रुख का करेगी। बता दें कि 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के सिलसिले को यहां भी बरकरार रखना चाहेगी। सीरीज के पहले ही मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इसके लिए उनको मैच में कम से कम 3 विकेट लेंगे होंगे।

इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा

वेस्टइंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) में होने वाले पहले वनडे में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वनडे में 41 विकेट लिए हैं। ऐसे में पहले मैच में 3 विकेट हासिल करने पर जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर है। कपिल देव ने वेस्टइंडीज के साथ 42 वनडे खेलते हुए 43 विकेट लिए हैं।

रवींद्र जडेजा के ओवरऑल रिकॉर्ड पर गौर करें तो उन्होंने 171 वनडे मुकाबलों में 37.36 की औसत से 189 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन पर 5 विकेट है। इस दौरान उन्होंने 7 बार पारी में चार और एक बार पांच विकेट लेने का कमाल किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कपिल देव हैं। उन्होंने 42 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा का नंबर आता है, जिनके नाम 41 विकेट हैं। वे 41 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के साथ दूसरा स्थान साझा कर रहे हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 37 और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 33 विकेट लिए हैं।