Search
Close this search box.

IPL 2023 FINAL: अंतिम बॉल पर चौका जड़ जडेजा ने CSK को दिलाया 5वां खिताब, डिफेंडिंग चैंपियन GT 5 विकेट से हारा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023 FINAL: अंतिम बॉल पर चौका जड़ जडेजा ने CSK को दिलाया 5वां खिताब, डिफेंडिंग चैंपियन GT 5 विकेट से हारा
IPL 2023 FINAL: अंतिम बॉल पर चौका जड़ जडेजा ने CSK को दिलाया 5वां खिताब, डिफेंडिंग चैंपियन GT 5 विकेट से हारा

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने खिताबी जंग में गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हरा दिया। सीएसके का ये 5वां खिताब है। इसके पहले वे 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन रह चुके हैं।

चेन्नई को मिला 15 ओवर में 171 का टारगेट

215 रनों के लक्ष्य के जवाब में अभी चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 गेंद ही खेली थी कि बारिश ने धावा बोल दिया। बारिश रुकने के बाद मैच रात 12:10 बजे दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ-लुईस स्टर्न के (DLS) के मुताबिक चेन्नई के लिए 15 ओवर में 171 रन का नया लक्ष्य सेट किया गया। पावरप्ले घटा कर 4 ओवर कर दिया गया।

आखिरी बॉल पर चौका जड़ जडेजा ने बनाया CSK को चैंपियन

चेन्नई ने गुजरात के 171 रनों के लक्ष्य को आखिरी गेंद में 5 विकेट खोकर पूरा किया। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंद में 13 रन की आवश्यकता थी। मोहित शर्मा ने शुरू की 4 गेंदों पर 3 रन दिए। अब CSK को 2 बॉल पर 10 रन चाहिए थे।

जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और छठवीं गेंद पर चौका जड़ चेन्नई के लिए लक्ष्य पूरा कर दिया। जडेजा 6 गेंदों में 15 और शिवम दुबे 21 बॉल पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 27 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 रन जोड़े। कप्तान एमएस धोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।

साई सुदर्शन के दम पर GT 200 पार

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 214 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। नंबर 3 के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 47 गेंद में ताबड़तोड़ 96 रन जड़े। उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जमाए। विकेटकीपर बैटर ऋद्धिमान साहा ने 39 बॉल में 54 रनों की इनिंग खेली।

शुभमन गिल ने 39 और हार्दिक पांड्या ने 21 रनों का योगदान दिया। मतीशा पथिराणा ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए। दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता हाथ लगी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें