Search
Close this search box.

रचिन रवींद्र ने विराट कोहली को पछाड़ा, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
रचिन रवींद्र ने विराट कोहली को पछाड़ा, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
रचिन रवींद्र ने विराट कोहली को पछाड़ा, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के लिए बेहद खास साबित हो रहा। उनके बल्ले से एक के बाद शतक निकल रहे हैं। आज पाकिस्तान के विरुद्ध बेंगलुरू में उन्होंने 108 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 सिक्स लगाया।

इस शतकीय पारी के साथ ही रवींद्र ने इस सीजन 500 रन भी पूरे कर लिए हैं। 8 मैचों की 8 पारियों रचिन ने 77.85 की औसत से 523 रन बना लिए हैं। उन्होंने 3 शतक समेत 2 फिफ्टी भी लगाई।

रचिन रवींद्र ने विराट कोहली को पछाड़ा

इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रचिन रवींद्र ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ दिया है। 7 मैचों में 88.40 के औसत 442 रनों बनाने वाले कोहली तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। रनमशीन के नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

जबकि रचिन 523 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वे पहले स्थान पर मौजूद क्विंटन डिकॉक से 23 रन पीछे हैं। डिकॉक के खाते में 7 मैचों में 545 रन शामिल हैं। इसके बाद 428 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर चौथे पायदान पर हैं। 7 मैचों में 702 रनों के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 5वें पायदान पर विराजमान हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन

क्विंटन डिकॉक- 545

रचिन रवींद्र- 523

विराट कोहली- 442

डेविड वॉर्नर- 428

रोहित शर्मा- 402

ये भी पढ़ें | World Cup 2023, IND vs SA: दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं रोहित, ये दिग्गज कर सकता है वापसी

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें