Search
Close this search box.

Rachin Ravindra, NZ vs PAK: रचिन ने ठोका वर्ल्ड कप का तीसरा शतक, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Rachin Ravindra, NZ vs PAK: रचिन ने ठोका वर्ल्ड कप का तीसरा शतक, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 बल्लेबाज
Rachin Ravindra, NZ vs PAK: रचिन ने ठोका वर्ल्ड कप का तीसरा शतक, ऐसा करने वाले बने नंबर 1 बल्लेबाज

Rachin Ravindra hundred in World cup: पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने शतक ठोक दिया है। उन्होंने 89 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और एक छक्का निकला।

रचिन और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की। विलियमसन 95 के निजी स्कोर पर आउट हुए और 14वें वनडे शतक से महज 5 रन से चूक गए। केन विलियमसन (Kane Williamson) के आउट होने के कुछ देर बाद रवींद्र भी चलते बने। मोहम्मद वसीम (Mohammed Wasim) का शिकार होने के पहले उन्होंने 108 रनों की पारी खेली।

रचिन रवींद्र: वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा शतक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का तीसरा शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में उन्होंने 123 रनों का नाबाद शतक लगाया था। इसके बाद धर्मशाला में रचिन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 116 रन मारे थे। आज पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 108 रनों की पारी खेल टूर्नामेंट का तीसरा हंड्रेड जड़ा।

विश्व कप के इस संस्करण रचिन रवींद्र 8 मैचों में 74.71 की औसत से 523 रन बना चुके हैं। उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए।

इस मामले में नंबर 1 बने रचिन

अब रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस संस्करण में 3 शतक अपने नाम किए।

ग्लेन टर्नर ने 1975 के विश्व कप में 2 शतक लगाए थे। 2015 में मार्टिन गप्टिल के बल्ले से 2 सैकड़े आए थे। केन विलियमसन ने 2019 में 2 शतक जड़े थे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें