गेंदबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (Updated ICC Test Rankings) में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) नंबर 1 बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को पछाड़ कर नंबर 1 का ताज अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG 2nd Test) के बीच वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट खत्म होने के पहले तक एंडरसन 866 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर थे। लेकिन इंग्लैंड की 1 रन की हार के बाद एंडरसन 859 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गए। नतीजतन 864 अंक लेकर अश्विन पहले स्थान पर कायम हो गए।
बुमराह-जडेजा और अफरीदी को फायदा
आर अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी एक-एक स्थान का फायदा मिला है। बुमराह 795 पॉइंट्स के साथ चौथे और अफरीदी 787 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
उधर इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को 2 स्थान का नुकसान हुआ और वे चौथे से छठे पायदान पर खिसक गए। इसके अलावा एक स्थान के फायदे के बाद रवींद्र जडेजा ने आठवां नंबर अपने नाम कर लिया है। इसके पहले वे नौवें पायदान पर थे।
मार्नस लाबुशेन नंबर 1 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मार्नस लाबुशेन 912 अंकों के साथ टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। 875 रेटिंग के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। जो रूट और केन विलियमसन को 2 स्थान का फायदा हुआ है। रूट (871) तीसरे और विलियमसन (797) छठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वेलिंगटन टेस्ट में रूट ने 153 और 95 रनों की पारी खेली थी। जबकि विलियमसन के बल्ले से दूसरी पारी में 132 रनों का शतक निकला था।
रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर
460 पॉइंट्स के साथ रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। 376 अंकों के साथ आर अश्विन ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर रहे। इसके बाद शाकिब अल हसन (329), बेन स्टोक्स (307) और अक्षर पटेल (283) शामिल हैं।