Quinton de Kock 3000 runs in IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे 15वें मैच में उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया। आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले डिकॉक 23वें खिलाड़ी बन गए हैं।
डिकॉक ने 99 मैचों की 99 पारियों में 32.61 की औसत से तीन हजार रन अपने नाम किए। उनके खाते में 2 शतक के अलावा 22 अर्धशतक भी शामिल हैं। 22वां अर्धशतक उन्होंने इसी मैच में पूरा किया। उनका हाई स्कोर 140 नाबाद रनों का है, जो उन्होंने 2022 में कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
क्विंटन डिकॉक बने पांचवें खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन तक पहुंचने वाले क्विंटन डिकॉक पांचवें खिलाड़ी हैं। डिकॉक ने 99 पारियों में इस काम को किया। आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 75 इनिंग में इस रिकॉर्ड को बनाया था। इसके बाद केएल राहुल मौजूद हैं जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 80 पारियां खेलीं थी।
आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन
क्रिस गेल- 75 पारी
केएल राहुल- 80 पारी
जोस बटलर- 85 पारी
डेविड वॉर्नर- 94 पारी
फाफ डुप्लेसिस- 94 पारी
क्विंटन डिकॉक- 99 पारी
डिकॉक ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 4 रन पर आउट होने के बाद क्विंटन डिकॉक ने बैक टू बैक दो अर्धशतक जड़ दिए। याद दिला दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 54 रन बनाए थे। आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 12 ओवर समाप्त होने के बाद डिकॉक ने 38 गेंद में 58 रन बना दिए हैं। वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं। इस समय तक लखनऊ ने 2 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं।