Semi-final qualification scenario for Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 अंतिम चरणों में पहुंच गया है। सेमीफाइनल में टॉप-4 टीमों को जगह मिलेगी। जिसमें से पहले 3 स्थान क्रमशः भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रहण कर लिए हैं। अब चौथे और एकमात्र स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है। आइए जानते हैं सेमीफाइनल के समीकरण क्या कहते हैं?
सबसे पहले एक नजर पॉइंट्स टेबल पर
ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की ऐतिहासिक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। अफगानिस्तान पर शानदार जीत के बाद कंगारुओं के 12 अंक हो गए हैं। प्रतियोगिता में अजेय चल रही भारतीय टीम 16 अंक के साथ पहले और 12 अंक के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।
गुरुवार को श्रीलंका के ऊपर 5 विकेट की जीत के बाद न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 10 अंक और 0.74 का नेट रन रेट हो गया है। 8-8 अंकों वाली पाकिस्तान और अफगानिस्तान नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड से काफी पीछे हो गई हैं। ऐसे में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अगले मैच में अपने विरोधियों को बड़े अंतर से मात देनी होगी।
पाकिस्तान के लिए जीत के समीकरण
पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के साथ शनिवार को खेलना है। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल की आखिरी और चौथी सीट पक्की करनी है, तो उनको 2 शर्तें पूरी करनी पड़ेगी।
सबसे पहले तो पाकिस्तान को टॉस जीतना होगा या फिर उम्मीद करनी होगी की इंग्लैंड पहले गेंदबाजी चुने। अगर पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी आती है यानि वे लक्ष्य का पीछा करते हैं, तब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते खुद ही बंद हो जाएंगे।
इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के ऊपर 287 रनों से जीत दर्ज करनी होगी, ताकि वे अपना रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर कर सके।
अफगानिस्तान टीम की बार करें तो उनकी स्थिति पाकिस्तान से ज्यादा खराब है। उनका नेट रन रेट -0.338 है। ऐसे में अफगानिस्तान को अविचारणीय अंतर से साउथ अफ्रीका को हराना होगा।