Search
Close this search box.

NZ के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, पिछले दौरे पर ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
NZ के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, पिछले दौरे पर ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
NZ के खिलाफ भारत के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, पिछले दौरे पर ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम करीब 5 साल बाद भारत (India) के दौरे पर वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाना है। इसके पहले न्यूजीलैंड ने साल 2017 में भारत की धरती पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी।

विराट कोहली बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज

2017 में खेली गई वो सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी। मुंबई में पहला मैच 6 विकेट से गंवाने के बाद भारत ने पुणे में दूसरा मैच 6 विकेट और कानपुर में तीसरा तीसरा मैच 6 रनों से जीता था। उस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) बने थे। कोहली ने 3 मैचों में 2 शतक की बदौलत 263 रन बटोरे थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन

50 ओवर के फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 42 वनडे में 1750 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं। जिनके खाते में 26 मैचों में 1378 रन हैं। 1157 रनों के साथ नंबर 3 पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है। 1118 रन बनाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे और 1079 रन बनाने वाले सौरव गांगुली पांचवें पायदान पर रहे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर- 1750

विराट कोहली- 1378

वीरेंद्र सहवाग- 1157

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 1118

सौरव गांगुली- 1079

गेंदबाजों में जवागल श्रीनाथ सबसे आगे

न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज है। श्रीनाथ ने 30 मैचों में 51 विकेट हासिल किए। इसके बाद अनिल कुंबले ने 39 और कपिल देव ने 33 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में जहीर खान (30) चौथे और आशीष नेहरा (28) पांचवें पायदान हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

जवागल श्रीनाथ- 51

अनिल कुंबले- 39

कपिल देव- 33

जहीर खान- 30

आशीष नेहरा- 28

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें