पाकिस्तान की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच खेली जानी वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 जनवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है। मोहम्मद आमिर ने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ एशिया कप में खेला था। इस मैच में उन्होंने 5 ओवर करते हुए 8.20 के इकॉनमी से 41 रन लुटाए थे। खराब प्रदर्शन के चलते मोहम्मद आमिर को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर बैठना पड़ा था।
मोहम्मद आमिर के अलावा युवा ऑल राउंडर हुसैन तलत को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम में चुना गया। हुसैन तलत ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है पर वे पाकिस्तान के लिए 11 टी20 मैच खेल चुके हैं। 11 टी20 मैचों में हुसैन तलत ने 4 विकेट और 273 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए क्रिकेट के दौरान 51 मैचों में वे 1402 रन और 14 विकेट झटक चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जुनैद खान पाकिस्तान की इस टीम में जगह बना पाने में असफल रहे हैं। जुनैद खान की फिटनेस के चलते ये फैसला लिया गया है। इसके पहले जुनैद खान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किए गए थे। इस दौरान उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 9 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 56 रन दिये थे।
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पाकिस्तान की वनडे टीम
सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हुसैन तलत, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान