Search
Close this search box.

PAK vs NED 1ST ODI: बाबर आजम ने खेली 74 रनों की धमाकेदार पारी, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs NED 1ST ODI: बाबर आजम ने खेली 74 रनों की धमाकेदार पारी, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
PAK vs NED 1ST ODI: बाबर आजम ने खेली 74 रनों की धमाकेदार पारी, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

पाकिस्तान और नीदरलैंड (Pakistan vs Netherlands) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रॉटरडैम (Rotterdam) में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 314 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 109 रनों का शतक लगाया। वहीं बाबर आजम (Babar Azam) ने 74 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर कप्तान बाबर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों का अर्धशतक जमाया। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उन्होंने वनडे करियर की 20वीं फिफ्टी लगाई। इस फिफ्टी की मदद से बाबर ने वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि रोहित ने कप्तान के तौर 16 वनडे में 4 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि बाबर आजम ने 16 मैचों में पांचवां अर्धशतक पूरा करते हुए हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बतौर कप्तान रोहित और बाबर के आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया के लिए 16 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने 59.50 की औसत से 714 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक इस दौरान लगाए। बता दें कि साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 208 रनों का नाबाद दोहरा शतक जड़ा था। वहीं कप्तान के तौर पर उनके बल्ले से दूसरा सैकड़ा 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में आया था।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के बाबर आजम भी कप्तान के तौर 16 मैच खेल चुके हैं। 16 मैचों में उन्होंने 82.64 की लाजवाब औसत से 1157 रन बना लिए हैं। इस दौरान बाबर ने 6 शतक और 5 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के विरुद्ध 158 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें