Search
Close this search box.

PAK vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, नीदरलैंड को 81 रन से हराया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, नीदरलैंड को 81 रन से हराया
PAK vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, नीदरलैंड को 81 रन से हराया

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड (Netherlands) को 81 रनों से हरा दिया है। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने सभी 10 विकेट खोने के बाद 49 ओवर में 286 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई।

रिजवान-शकील के बीच शतकीय साझेदारी

पहले बैटिंग करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही। फखर जमान (12), इमाम-उल-हक (15) और बाबर आजम (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने 38 के स्कोर पर टॉप-3 तीनों खिलाड़ियों को खो दिया था।

इसके बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने चौथे विकेट के लिए 114 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी कर टीम की नैया पार लगाई। ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने शकील को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शकील के बल्ले से 52 बॉल पर 68 रन आए।

जबकि रिजवान ने भी 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 75 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके मारे। इसके अलावा मोहम्मद नवाज़ ने 39 और शादाब खान ने 32 रनों का योगदान दिया।

बास डी लिडे ने चटकाए 4 विकेट

नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लिडे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं कॉलिन एकरमैन ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आर्यन दत्त, लोगन वेन बीक और पॉल वेन मीकरन को एक-एक सफलता हाथ लगी।

81 रनों से हारा नीदरलैंड

287 रनों के टारगेट के जवाब में नीदरलैंड 41 ओवर में 205 के स्कोर तक पहुंच पाया। नतीजतन उनको ये मैच 81 रनों से गंवाना पड़ा। 4 विकेट लेने वाले बास डी लिडे बल्लेबाजी में भी सबसे आगे रहे। उन्होंने तीसरा वनडे अर्धशतक जमाते हुए 68 गेंदों में 67 रन बनाए।

वहीं ओपनिंग बैटर विक्रमजीत सिंह ने चौथी फिफ्टी जड़ी। 67 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद वे शादाब खान का शिकार हुए। वेन बीक 28 रनों की पारी खेल नाबाद रहे।

पाकिस्तान की तरफ से हैरिस रउफ ने 43 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले। हसन अली के खाते में 2 विकेट आए। शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज़ और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें