पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला के शतक की बदौलत 50 ओवर में 266/2 रनों का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत हाशिम अमला और रीजा हेंड्रिक्स ने की। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ओपनिंग विकेट के लिए 82 रन जोड़े। रीजा हेंड्रिक्स के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। शादाब खान का शिकार बनने के पहले उन्होंने 67 गेंदों में 45 रन बनाए।
इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए वैन डेर डूसन ने हाशिम अमला के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की बेजोड़ पार्टनर्शिप की। इसी बीच हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर का 27वां शतक भी पूरा कर लिया। हाशिम अमला 108 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। 108 रनों की नाबाद पारी के दौरान अमला ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया। जबकि वैन डेर डूसन 92 रनों पर आउट हुए। वे अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने से केवल 8 रनों से चूक गए।
दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान केवल 2 विकेट गिरे। जहां हसन अली और शादाब खान के खाते में एक-एक विकेट गया। शादाब खान ने 10 ओवर में 41 और हसन अली ने इतने ही ओवर में 42 रन देकर ये विकेट अपने नाम किए।