पाकिस्तान 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है। जिसका पहला टेस्ट मैच खेला जा चुका है। जबकि दूसरा टेस्ट 4 फरवरी से खेला जाएगा। इस दौरे पर खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम ऐलान कर दिया है। इस टी-20 टीम से कई बड़े नाम नदारद है। तो कई नए चेहरों को शामिल भी किया गया है।
फखर जमान समेत कई बड़े नाम बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की 20 सदस्यों की टीम में फखर जमान, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, वहाब रियाज और शादाब खान जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी आखिरी टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड दौरे पर खेली थी। तब टीम का नेतृत्व लेग स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने किया था। न्यूजीलैंड ने तीन मैच की वह टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।
4 नए चेहरों को किया शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 20 सदस्यीय टी-20 टीम में 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें जफर गोहर, दानिश अजीज, अमद बट्ट और जाहिद महमूद का नाम मौजूद हैं।
11 फरवरी से खेली जाएगी टी-20 सीरीज
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 13 फरवरी और तीसरा मैच जो कि दौरे का अंतिम मैच होगा 14 फरवरी को खेला जाएगा। ये तीनों टी-20 मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की मेजबानी में आयोजित होंगे।
बता दें कि इस दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच से हुई थी। जहां कराची में पहला टेस्ट पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता था। फिलहाल श्रृंखला में पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है। अब दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में 4 फरवरी से खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टी-20 टीम
बाबर आजम (कप्तान), आमेर यमिन, अमद बट्ट, आसिफ अली, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, हैदर अली, हैरिस रौफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर, जफर गोहर, जाहिद महमूद