HomeNewsPAK vs BAN: दूसरा टी-20 9 विकेट से जीता पाकिस्तान, सीरीज पर...

PAK vs BAN: दूसरा टी-20 9 विकेट से जीता पाकिस्तान, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

PAK vs BAN: दूसरा टी-20 9 विकेट से जीता पाकिस्तान, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
Image Source: Twitter

बाबर आजम और मोहम्मद हफीज की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने लाहौर में दूसरा टी-20 मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही सीरीज भी 2-0 से पाकिस्तान के नाम हो गई है। याद दिला दे कि पहले टी-20 में बांग्लादेश को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

मात्र 6 रन पर एहसान अली (0) का विकेट गंवाने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी। इस शतकीय साझेदारी के चलते पाकिस्तान ने 137 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। मोहम्मद हफीज ने 44 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। जहां उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का आया। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद हफीज 9 चौके और एक छक्का की मदद से 67 नाबाद रन बनाए। बांग्लादेश के लिए एकमात्र विकेट शैफुल इस्लाम के खाते में गया।

- Advertisement -

इसके पहले बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 136 रनों का स्कोर बनाया। ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने सातवां टी-20 अर्धशतक जड़ते हुए 53 गेंदों में 65 रन बनाए। इसके अलावा अफीफ हुसैन ने 21 और कप्तान महमुदुल्लाह ने 12 रनों का योगदान दिया। शेष कोई बल्लेबाज दहाई का अंक भी छु नहीं सका।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जबकि शाहीन अफरीदी, हैरिस रौफ और शादाब खान ने एक-एक सफलता अर्जित की। बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब सीरीज का तीसरा और औपचारिक टी-20 मैच 27 जनवरी को लाहौर में खेला जाएगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर