HomeIPL 2021IPL 2021: RCB vs CSK मैच के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की...

IPL 2021: RCB vs CSK मैच के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट और पॉइंट टेबल

IPL 2021 Orange Cap match 35
35वें मैच के बाद ऑरेंज कैप का हाल

आईपीएल 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। बता दें कि बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पाडिक्कल के 70 और विराट कोहली के 53 रनों की बूते 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। चेन्नई ने 6 विकेट और 11 गेंद शेष रहते 157 रन का टारगेट हासिल कर लिया। उनके लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 और अंबाती रायडू ने 32 रन की पारी खेली। 3 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

35वें मैच के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में बदलाव

बैंगलोर बनाम चेन्नई 35वें मैच के बाद आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप में बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। 70 रनों की पारी खेलने वाले आरसीबी के देवदत्त पाडिक्कल ने 287 रन के साथ ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट में प्रवेश कर लिया है। वह सातवें पायदान पर आ गए हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल को पछाड़ फाफ डुप्लेसिस ने 351 रन के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर किया। 422 रनों के साथ शिखर धवन पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं 380 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरे पायदान पर विराजमान हैं।

- Advertisement -

एक नजर पर्पल कैप लिस्ट पर

IPL 2021 Purple Cap match 35
बैंगलोर बनाम चेन्नई मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

मैच में एक विकेट लेने वाले चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर 11 विकेट से साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि पर्पल कैप हर्षल पटेल (19 विकेट) के पास बरकरार है। उन्होंने मैच में 2 विकेट झटके। इसके अलावा 14-14 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस तीसरे नंबर पर कायम हैं।

पॉइंट टेबल में टीमों का हाल

IPL 2021 Points Table match 35
चेन्नई सुपर किंग्स का पहले पायदान पर कब्जा

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से पराजित कर 2 अंक हासिल किए। इसी के साथ वे पॉइंट टेबल में 14 अंक और 1.185 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गई है। बैंगलोर 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। नंबर 4 पर 8 अंक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का कब्जा है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर