Search
Close this search box.

ये हैं वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, देखें रोहित-ईशान और शुभमन का स्थान

ये हैं वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, देखें रोहित-ईशान और शुभमन का स्थान
ये हैं वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, देखें रोहित-ईशान और शुभमन का स्थान

वनडे इतिहास में 8 खिलाड़ियों के हाथों अब तक 10 डबल सेंचुरी लग चुकी हैं। इस लिस्ट में भारतीय प्लेयर्स का दबदबा है। जी हां 8 में से 5 धुरंधर टीम इंडिया के हैं। आइए अब वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज की सूची पर नजर डालते हैं।

वनडे में सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा के नाम

वनडे में 264 रनों की सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा ने खेली है। हिटमैन ने 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इतिहास रचते हुए अपने एकदिवसीय जीवन का दूसरा दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। उनकी ये पारी 33 चौके और 9 छक्कों से सजी थी।

रोहित के बल्ले से पहला डबल धमाका 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुआ था। तब उन्होंने 209 रन बटोरे थे। जबकि 208 रनों का तीसरा दोहरा शतक 2017 में आया। रोहित शर्मा के दोहरे शतक इस प्रकार हैं-

209 (158) vs ऑस्ट्रेलिया, 2013

264 (173) vs श्रीलंका, 2014

208* (153) vs श्रीलंका, 2017

वनडे इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज की लिस्ट पर एक नजर

ये हैं वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, देखें रोहित-ईशान और शुभमन का स्थान
वनडे इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज की पूरी लिस्ट

रोहित के 264 रनों के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल है, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 237 नाबाद बनाए थे। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की 219 रन की पारी वनडे की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। क्रिस गेल ने 215 रनों की पारी खेल कर वनडे का चौथा हाई स्कोर बनाया था। 2015 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने के कमाल किया था।

इसके बाद पाकिस्तान के फखर जमान और टीम इंडिया के ईशान किशन ने 210 रनों का हाई स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाकर वनडे की 7वीं सबसे बड़ी पारी खेली थी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के नाम 208 रनों की पारी दर्ज है। वनडे की 10वीं सबसे बड़ी पारी सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद 200 रन बनाए थे।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो