वनडे एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

वनडे एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
वनडे एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

आज के इस लेख में हम जानेंगे वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में। वनडे एशिया कप में सबसे जयद शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम पर है। जयसूर्या के नाम 25 वनडे मैचों में 6 शतक दर्ज हैं, जहां उनका हाई स्कोर 130 रन है। इस दौरान उन्होंने 53.00 की औसत से 1220 रन भी बनाए।

दूसरे पायदान पर 2 मैचों में 4 शतक जमाने वाले श्रीलंका के कुमार संगाकारा मौजूद हैं। इस दौरान संगाकारा ने 1075 रन अपने नाम किए। वनडे एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। 11 मैचों में कोहली के बल्ले से 3 शतक समेत 613 रन निकले। कोहली ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध एक पारी 183 रन जड़े थे।

पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम 3 शतक और 786 रन दर्ज हैं। वे कोहली के साथ तीसरा स्थान साझा कर रहे हैं। इसके बाद लिस्ट में शिखर धवन, मुशफिकुर रहीम, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, सचिन तेंदुलकर, लाहीरु थिरीमाने और यूनिस खान शामिल हैं। इन सभी धुरंधरों ने 50 ओवर के एशिया कप में 2-2 सेंचुरी लगाई है।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।