Search
Close this search box.

NZ vs PAK 2nd T20: बाबर-फखर की फिफ्टी के बावजूद हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड 2-0 से आगे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
NZ vs PAK 2nd T20: बाबर-फखर की फिफ्टी के बावजूद हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड 2-0 से आगे
NZ vs PAK 2nd T20I Summary

हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) को 21 रन से हरा दिया है। इस जीत के बाद पांच मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे हो गया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 194/8 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में एडम मिलने (Adam Milne) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने मेहमानों को 173 रन पर समेट दिया।

बाबर-फखर की फिफ्टी के बाद भी हारा पाकिस्तान

194 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 172रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बाबर आजम (Babar Azam) और फखर जमान (Fakhar Zaman) ने पचासे जड़े, लेकिन वे टीम को जीत का स्वाद चखाने में नाकाम रहे। जमान ने 200 के स्ट्राइक रेट से 25 बॉल पर 50 रन जड़े। उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। 9वां अर्धशतक पूरा करते ही एडम मिलने ने उनको बोल्ड कर दिया।

उधर बाबर आजम ने 32वीं टी20I फिफ्टी लगाई। उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 66 रन बनाए। पाकिस्तान को आखिरी 5 ओवर में 68 रन चाहिए थे। 13.6 रन प्रति ओवर के जरूरी रन रेट के आगे बाबर ने भी घुटने टेक दिए। तेज गति से रन बनाने के चक्कर में वह बेन सियर्स का शिकार बने।

बाबर आजम और फखर जमान के अलावा कप्तान शाहीन अफरीदी ने थोड़ा दम दिखाया। उन्होंने तेजतर्रार बैटिंग करते हुए 13 गेंद में 22 रन मारे। बाकी का कोई भी खिलाड़ी कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया।

एडम मिलने ने 4 ओवेर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और टिम साउदी ने 2-2 सफलताएं अपने नाम की।

फिन एलन (Finn Allen) के दम पर न्यूजीलैंड 194/8

सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) की 74 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया। एलन ने टी20आई करियर की चौथी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 41 गेंद में 74 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के लगाए।

कप्तान केन विलियमसन 15 गेंदों में 26 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। मिचेल सेंटनर ने 25, डेवोन कॉनवे ने 20, डेरिल मिचेल ने 17 और ग्लेन फिलिप्स ने 13 रन का योगदान दिया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने 4 ओवर में 38 रन खर्च सर्वाधिक 3 विकेट झटके। अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट निकाले। आमेर जमाल और उसामा मिर ने एक-एक विकेट लिए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें