पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan) दौरे का आगाज हार के साथ किया है। ऑकलैंड में खेला गया पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीता। 8 विकेट पर 226 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 180 के स्कोर पर रोक दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
46 रन से हारा पाकिस्तान
मेजबान टीम के 227 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 18.0 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद वे लक्ष्य से 46 रन दूर रह गए। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 31वां टी20I अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 57 रनों की पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के बावजूद बाबर टीम को हारने से बचा नहीं पाए।
बाबर के अलावा ओपनिंग बैटर सईम अयूब ने 27 और मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 24 रनों की पारी खेली। फखर जमान ने 15, विकेटकीपर आजम खान ने 10 और आमेर जमाल ने 14 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। एडम मिलने और बेन सियर्स ने 2-2 विकेट लिए। ईश सोढ़ी को 1 विकेट मिला।
विलियमसन-मिचेल के बल्ले से फिफ्टी
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 226/8 रन का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए कप्तान केन विलियमसन ने 42 बॉल पर 57 रनों का अर्धशतक लगाया। उन्होंने 9 चौके जमाए। विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी की।
मिचेल ने 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 61 रन जड़ दिए। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। विलियमसन के टी20 करियर का ये 18वां और डेरिल मिचेल का 6वां अर्धशतक रहा। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 35, नंबर 6 के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 26 और ग्लेन फिलिप्स ने 19 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट निकाले। 22 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी का टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने 4 ओवर के कोटे में 34 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। 2 विकेट हैरिस रउफ को मिला।