Search
Close this search box.

NZ vs WI 1ST T20: न्यूजीलैंड ने 13 रन से जीता पहला मैच, बनाई सीरीज में 1-0 की बढ़त, सेंटनर-विलियमसन चमके

NZ vs WI 1ST T20: न्यूजीलैंड ने 13 रन से जीता पहला मैच, बनाई सीरीज में 1-0 की बढ़त, सेंटनर-विलियमसन चमके
NZ vs WI 1ST T20: न्यूजीलैंड ने 13 रन से जीता पहला मैच, बनाई सीरीज में 1-0 की बढ़त, सेंटनर-विलियमसन चमके

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 किंग्सटन, जमैका (Kingston, Jamaica) में खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के गंवाने के बाद 185 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई और मुकाबला 13 रन से हार गई।

जीत से 13 रन दूर रह गया वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम पहला टी20 से जीतने से 13 रन दूर गई। उनके लिए शमार ब्रुक्स ने 43 गेंदों में सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 16 बॉल में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। उन्होंने नंबर 9 के खिलाड़ी ओडियन स्मिथ के साथ आठवें विकेट के लिए महज 26 गेंदों में 58 रन जड़ दिए। लेकिन वे टीम की जीत पक्की नहीं कर सके। स्मिथ ने 225 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 27 रन ठोके। वहीं जेसन होल्डर ने 25 रनों की पारी खेली।

कीवी टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लोकी फरग्युसन और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए।

डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने 33 बॉल का सामना किया और 4 चौके व 2 छक्के जड़ दिए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए। इस पारी के दौरान कॉनवे ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इनके अलावा जेम्स नीशम ने धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 15 गेंदों में 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 33 नाबाद रन जड़ दिए। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 17 और मार्टिन गुप्टिल व डेरिल मिचेल ने 16-16 रनों का योगदान दिया।

विंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने 32 रन देकर 3 विकेट सफलताएं अर्जित की। जबकि जेसन होल्डर और ओबेड मैकॉय ने एक-एक विकेट लिए हैं।

पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब 13 अगस्त को होने वाला दूसरा मैच जीतकर वे श्रृंखला भी जीतना चाहेंगे। वहीं वेस्टइंडीज टीम सीरीज बराबर करने की मंशा से उतरेगी।