HomeNewsNZ vs SA: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, विराट कोहली और डॉन...

NZ vs SA: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

NZ vs SA: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
NZ vs SA: केन विलियमसन ने जड़ा शतक, विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पहला टेस्ट माउंट मौन्गानुई में खेला जा रहा है। पहले दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन 112 और रचिन रवींद्र 118 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। केन विलियमसन (Kane Williamson) के टेस्ट करियर का ये 30वां शतक है। उन्होंने 15 चौके जड़ते हए 259 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 97 टेस्ट मैचों की 169 पारियों में 55 की औसत से 8375 रन बना लिए हैं। उनके नाम 30 शतक हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में विलियमसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) और डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को पीछे छोड़ दिया है।

- Advertisement -

कोहली के टेस्ट खाते में 113 मैचों की 191 पारियों में 8848 रन समेत 29 शतक दर्ज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैडमैन के नाम भी 29 शतक हैं। इसके अलावा उन्होंने 52 टेस्ट की 80 इनिंग में 6996 रन बनाए थे। इन दो दिग्गजों को पछाड़ने के अलावा विलियमसन ने शतक लगाने के मामले में शिवनारायण चंद्रपॉल, मैथ्यु हेडन और जो रूट की बराबरी कर ली है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर में 30-30 सैकड़े जमाए हैं।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 51 शतक लगाए थे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर